अहिंसा परमो धर्म:
भगवान बुद्ध व भगवान महावीर जी ने कहा है कि अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है यानी किसी भी तरह की हिंसा से किसी का मन दुखाना सबसे बड़ा पाप है | उनके इस उदधोख से जहाँ यज्ञो में दी जाने वाली हजारो लिदोह पशुओं बलि को सदा के लिए रोक दिया गया , वहीँ हिंसा से उत्पीड़ित जनों को भी फुहारों से भरी शीतलता मिली | पर बुद्ध धर्म के पलायन से फिर देश में हिंसा का तांडव शुरू हो गया | दलित , शोषित , अस्पृश्य , अधूतों पर मानवीय भेदभाव और शारीरिक - मानसिक उत्पीड़न आज भी जरी है |
No comments:
Post a Comment